फुटबॉल प्रतियोगिता का नाम बदलने पर उपजा आक्रोश, अब बनी सहमति

0
378
Outrage over changing the name of football competition, now agreed

मास्टर बच्ची के परिजन पहुंचे थाने, आयोजकों की अपोलॉजी

अगली बार मास्टर बच्ची गोल्ड कप के नाम से ही होगी फुटबॉल प्रतियोगिता

बीकानेर। इन दिनों पुष्करणा स्टेडियम में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के टाइटल पर विवाद उपजा गया। पुलिस की मौजूदगी में आयोजकों की अपोलॉजी के बाद टाइटल पर उपजा विवाद खत्म हो गया।


नत्थूसर गेट के अन्दर रहने वाले सुनील जागा ने बताया कि उनके दादा उदयकर जागा उर्फ मास्टर बच्ची एक ख्यातनाम फुटबॉल खिलाड़ी थे। उन्होंने देश भर में अपने खेल से बीकानेर का नाम गौरान्वित किया था। फुटबॉल खेल में उनके दिए गए उल्लेखनीय योगदान को आज भी महत्वपूर्ण माना जाता है। उदयकरण जागा उर्फ मास्टर बच्ची के नाम से यहां पिछले 28 वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है। इस बार भी यहां उनके नाम से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
सुनील जागा ने आरोप लगाए कि आयोजकों ने मेरे दादा की छवि को धूमिल करने के आशय से, हमसे सलाह व अनुमति लिये बिना ही मास्टर बच्ची फुटबॉल गोल्ड कप का नाम बदलकर अब्दुल हमीद मास्टर बच्ची गोल्ड कप कर दिया है। जो कि कुछ राजनैतिक व तुच्छ मानसिक प्रवृति के लोगो द्वारा जानबुझकर मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल का नाम बदला गया। इससे परिवारजन में रोष व्याप्त हो गया।

परिवारजनों और समाज के लोगों की सलाह पर इस मामले को नयाशहर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां आयोजकों को भी बुलाया गया और फुटबॉल प्रतियोगिता के टाइटल पर विरोध व्यक्त किया गया। सुनील जागा ने बताया कि आयोजकों की अपोलॉजी की। जिसमें उन्होंने कहा कि हर वर्ष होने वाली मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के टाइटल के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here