भाजपा प्रत्याशी ने किया नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क

0
118
BJP candidate did public relations in villages of Nokha assembly constituency

पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई भी रहे साथ, लोगों से मांगे वोट

कहा, केन्द्र व राज्य सरकार ने जनता से किए वादों को समय पर निभाया

बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने आज नोखा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई सहित कई नेता उनके साथ रहे और भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।


लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज नोखा विधानसभा क्षेत्र के रासीसर, जेगला, देसलसर, जांगलू, पिथरासर सहित कई गांवों में पहुंचे। इस दौरान मेघवाल ने कहा लोकसभा चुनाव देश के निर्माण के देश के सुधार के चुनाव होते है। केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम व सीएम ने जनता से जो वादे किये उन्हें समयबद्व तरीके से पूरा किया है। भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास को अपना ध्येय मानते हुए अनेक योजनाएं चलाई। जिसका लाभ आज सभी वर्गों को मिल रहा है। पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने मोदी सरकार व भजन सरकार की 100 दिवसीय योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की बात कही।

जनसंपर्क के दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, आसकरण भट्टड़, कैलाश विश्नोई, मांगूसिंह, डॉ. महेन्द्र संचेती, महेन्द्र चौहान, रिछपालसिंह, रामरतन तर्ड, रामदयाल मेघवाल, रासीसर सरपंच उदाराम, राजाराम धारणिया, पंकज मेघवाल, शंकरलाल डेलू, नवीन मेघवाल, भूराराम, जगदीश, रामनिवास मंडा, रामलाल, सांवरलाल, सरपंच मनोज राणा, जेगला में पूर्व सरपंच रामधन पूनिया, बाबूराम, कृष्णाराम, सुभाष, हेतराम पूनिया, रतिराम, भागीरथ पंडित, भखूराम नाई, कैलाश, चन्दूराम, मांगीलाल, जांगलू सरपंच बनवारी, उपसरपंच जगदीश, पूर्व सरपंच भीखालाल, मोहन, गैनाराम, प्रधान प्रतिनिधि रामरतन, रामदयाल, हड़मान, देसलसर में भगवानसिंह, जयसिंह, जेठूसिंह, नरेन्द्र राजपुरोहित, खुशाराम, नरेन्द्र चौहान, इमीलाल, जगदीश भार्गव, श्रवण प्रजापत, उस्मान अली, हन्ताराम, महावीर महाराज, पिथरासर में सरपंच हुकमाराम, रामकरण, मनीराम धायल, रामेश्वरलाल, छत्तूराम, गोपीराम, शिवरतन, जयप्रकाश, बनवारी सहित बहुत से ग्रामवासी और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here