अब ग्रेड फर्स्ट और सैकंड ग्रेड नर्सेज कहलाएंगे सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग ऑफिसर

0
642
Now Grade First and Second Grade Nurses will be called Senior Nursing Officer and Nursing Officer

नर्सेज के पद नाम किए गए परिवर्तित

नर्सिंगकर्मी संगठनों ने जताया मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री का आभार

बीकानेर। प्रदेश में ग्रेड फर्स्ट और ग्रेड सैकंड नर्सेज अब सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग ऑफिसर कहलाएंगे। पिछले दिनों कैबिनेट ने इसे स्वीकृति दे दी, जिसके बाद कार्मिक विभाग ने सेवा नियमों में संशोधन करते हुए नर्सेज पद नाम में परिवर्तन किया।


संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार वर्मा और शहर अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद ने नर्सेज के पद नाम बदलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री सहित सरकार और आला अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की ओर से पिछले काफी समय से सरकार से इस बारे में मांग की जा रही थी। प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कई बार पत्र लिख कर शासन और प्रशासन के सामने नर्सेज की मांग को रखा। संगठन की ओर से हमेशा से केन्द्र एवं दिल्ली के समान नर्स ग्रेड 2 को नर्सिंग ऑफिसर नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदनाम परिवर्तित करने संबंधी मांग की जा रही थी।

नर्सेज पद नाम परिवर्तित करने वाले आदेश जारी होने पर संगठन के सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी, प्रांतीय संगठन मंत्री छोटूराम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, महामंत्री अमित वशिष्ठ, महिला महामंत्री सरोज रावत, सुनील सेन, श्रवण, महावरी गोदारा सहित अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here