जोधपुर डिस्कॉम : एमडी ने सुनी उपभोक्ताओं की परेशानियां

0
367
जोधपुर डिस्कॉम

अधिकारियों को दिए निर्देश

बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी आज बीकानेर दौरे पर आए और उन्होंने संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय के सभागार में उपभोक्ताओं की परेशानियां सुनी। साथ ही उन्होंने अधिकारियो की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक ने जनसुनवाई में उपभोक्ताओं से विद्युत समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन समस्याओं के जल्दी निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के बाद निदेशक ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं, एआरओ व फीडर प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने विद्युत चोरी रोकने के साथ ही सभी अधिकारियों को लगातार फील्ड का दौरा करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने रबी की फसल के सीजन के चलते किसानों को निर्बाध बिजली सप्लाई के भी निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में करंट की घटना में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भी चिंता व्यक्त की और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हरसंभव कोशिश करने की बात कही। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बीकानेर अशोक गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here