नए कानूनों पर अभियोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

0
287
One day training of prosecution officers on new laws

श्रीगंगानगर से आए अभियोजन अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने नवीन विधियों का दिया प्रशिक्षण

बीकानेर। केंद्र सरकार की ओर से पारित नवीन कानून की जानकारी को लेकर आज अभियोजन अधिकारीगणों के लिए एक दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर से आए अभियोजन अधिकारी शामिल हुए।


सीजेएम कोर्ट, श्रीगंगानगर से आए अभियोजन अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने सभी अभियोजन अधिकारियों को नवीन विधियों का प्रशिक्षण दिया। जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय न्याय संहिता-2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 से जुड़ी जानकारियां दी गई। अभियोजन निदेशालय राजस्थान, जयपुर के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक अभियोजन बीकानेर संभाग राजेन्द्र तंवर सहित कुल 21 अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में अभियोजन अधिकारी संजीव पुरोहित, कॉर्डिनेटर हरीश श्रीमाली ने भी सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here