कोडमदेसर में अज्ञात शख्स ने गायों को दिया जहर, छह गायों की मौत

0
583
Unknown person poisoned cows in Kodamdesar, six cows died

38 गायें हुई बीमार, दस गायों का हो गया गर्भपात

गजनेर पुलिस थाना में दिया परिवाद, पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का है इंतजार

बीकानेर। कोडमदेसर में अज्ञात शख्स द्वारा 44 गायों को जहर देने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गाय पालक ने गजनेर पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ परिवाद दिया है। पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।


बंगला नगर में रहने वाले गायपालक लक्ष्मणसिंह की ओर से में दिए गए परिवाद कहा गया है कि उसका कोडमदेसर में बाड़ा है जिसमें वह 44 गायों को पाल रहा है। 9 सितम्बर को उसकी गायों को कोई अज्ञात शख्स जहरीला पदार्थ खिला गया, जिसकी वजह से उसकी सभी 44 गायें बीमार हो गई। छह गायों की मौत हो गई, दस गायों का गर्भपात हो गया और अभी 38 गायों का इलाज चल रहा है। पुलिस मृतक गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य गायों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद क्षेत्र में पशुपालकों में रोष व्याप्त है। लोग इस प्रकार के बेजुबान प्राणियों के साथ बेरहमी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हो सकता है कि यह घटना एक मुद्दा बन जाए और इस मुद्दे को लेकर आन्दोलन शुरू हो जाए।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here