पुलिस, बीएसएफ व प्रशासन ने निकाला फ्लेगमार्च, दखें वीडियो…

0
164
Police, BSF and administration took out flag march, watch video…

कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी रहे मौजूद

भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान सर्वोच्च प्राथमिकता : जिला निर्वाचन अधिकारी

निर्भय होकर मतदान करें सभी मतदाता : पुलिस अधीक्षक

बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस, बीएसएफ और प्रशासन का संयुक्त फ्लेगमार्च आज शाम को निकाला गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, बीएसएफ, क्यूआरटी, पुलिस के जवान और महिला पुलिस साथ रहे। फ्लेग मार्च की शुरूआत कलक्ट्रेट परिसर से हुई। सभी यहां से रवाना होकर सार्दुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड होते हुए कोटगेट थाना पहुंचे।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला मिजिस्ट्रेट (शहर) उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, वृत्ताधिकारी शहर श्रवणदास संत, सीओ सदर रमेश सहित शहरी क्षेत्र के समस्त थानाधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here