नर्सेज एसोसिएशन ने समस्याओं पर दिया ज्ञापन

0
207

आंदोलन की दी चेतावनी

बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्यव्यापी आह्वान पर बीकानेर नर्सेज जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा के नेतृत्व में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा के नाम नर्सेज की लम्बित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए बजट 2021 मे समाधान की मांग की गयी।

बीकानेर नर्सेज जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना हार्ड ड्यूटी इंसेंटिव का भुगतान, पदनाम परिवर्तन, ड्रेस कोड परिवर्तन, प्राथमिक उपचार, समयबद्ध पदोन्नति, नवीन पेंशन योजना बंद करने, ठेका पद्धति से नर्सेज की भर्ती को प्रतिबंधित करने, संविदा कर्मियों के लिए नियमितिकरण की नीति, वेतन भत्तों की विसंगति आदि मांगे शामिल रहीं।

जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में यह भी अवगत करा दिया गया है कि यदि बजट में नर्सेज की उपेक्षा हुई तो राज्यव्यापी निर्णय के अनुसार 5 मार्च को जयपुर में धरना प्रदर्शन के साथ राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में नर्सेज नेता महिपाल चौधरी, नरेंद्र यादव, अमित वशिष्ठ, रामनिवास गोदारा, सुरेन्द्र, संतोष चौधरी, मनोज, अलका, रेणुका आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here