चुनावी हवा में बरस रहा पैसा ही पैसा, 30 दिनों में 390 करोड़ रुपए की जब्ती

0
165
Money is raining in the election air, Rs 390 crore seized in 30 days

चुनाव आयोग को 14 दिन में मिली 2162 शिकायतें

चुनाव आयोग ने 1 मार्च से 30 मार्च तक की रिपोर्ट की जारी

बीकानेर। देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव आयोग की सख्ती भी सामने आने लगी। राजस्थान में चुनाव आयोग ने 1 मार्च से 30 मार्च तक की कार्रवाई का लेखा जोखा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 390 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की गई है।

चुनाव आयोग प्रदेश में अलग-अलग एजेंसी की ओर से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर अपनी पैनी नजर बनाएं हुए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में मामलों के निस्तारण में टोंक जिला अव्वल रहा है।


रिपोर्ट के अनुसार आचार संहिता लागू होने के चलते प्रदेश में 1 मार्च से 30 मार्च तक की विभिन्न एजेंसी की ओर से की गई कार्रवाई में धन के अवैध उपयोग की आशंका में 390 करोड रुपए की राशि जब्त की है। इस दौरान विभिन्न एजेंसियों की ओर से 2024 मामलों में कार्रवाई की गई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पुलिस की ओर से 296 करोड़, इनकम टैक्स की ओर से 39 करोड़, स्टेट एक्साइज की ओर से 5.7 करोड़, स्टेट जीएसटी की ओर से 24 करोड़, वन विभाग की ओर से 3.67 करोड़, कस्टम ड्यूटी विभाग की ओर से 5.13 करोड़, केंद्रीय जीएसटी की ओर से 1.18 करोड़, डीआरआई की ओर से 3.44 करोड़, नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से 8.87 करोड़, ट्रांसपोर्ट की ओर से 2.30 करोड़ तथा अन्य 60 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

चुनाव आयोग की सी विजिल रिपोर्ट में टोंक जिला अव्वल


राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी गई सी विजील रिपोर्ट में 16 मार्च से 30 मार्च तक के आंकड़ों का खुलासा किया गया है। इसमें 2162 केस रजिस्टर्ड हुए। इनमें निर्वाचन विभाग ने सभी मामलों का निराकरण कर दिया है। इन आंकड़ों में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस टोंक जिले की साबित हुई। टोंक में सबसे अधिक मामलों का निराकरण किया गया। आंकड़ों के अनुसार इन शिकायतों में 778 मामले सही पाए गए। इसके अलावा फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से कोई केस पेंडिंग नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here