अवैध नशीली दवाई की खेप जब्त, गंगाशहर पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो…

0
487
गंगाशहर

दुकान से और दुकानमालिक के घर से नशीली टेबलेट्स जब्त

बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज बड़ी मात्रा में अवैध नशीली टेबलेट्स जब्त की है। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर गंगाशहर पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से सरोज मेडिकल स्टोर पर यह कार्रवाई की।

गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि इस मामले मं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसमें उसन कहा था कि गंगाशहर के मेन बाजार स्थित सरोज मेडिकल स्टोर में अवैध नशीली टेबलेट्स बेची जा रही है। पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और वहां सरोज मेडिकल स्टोर से 460 नशीली टेबलेट्स जब्त की और फिर उसके बाद आरोपी के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी।

पुलिस ने आरोपी के घर से 7620 नशीली टेबलेट्स जब्त की। थानाधिकारी बिजारणिया ने बताया कि दुकान मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शख्स ने अपना नाम धीरज कुमार बताया है। आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है।

Kamal kant sharma newsfast web.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here