गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया ‘झक्की’

0
400
Gehlot's minister's son told Rahul Gandhi 'Jhakki'

पायलट के समर्थकों का भी अब टूटने लगा धैर्य का बांध

कार्यकर्ता ट्वीट कर उठा रहे अपनी मांग

बीकानेर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी पारा भी और चढ़ता जा रहा है। सियासी हलचल बढऩे लगी है। सीएम गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को ‘झक्की’ कह दिया है। वहीं सचिन पायलट के समर्थकों के धैर्य का बांध भी अब टूटने लगा है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भरतपुर के विधायक और कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी को ‘झक्की’ कह दिया है। उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी इटालियन हैं।’ ये सारी बातें अनिरुद्धसिंह ने ट्वीट करके कही है। अनिरुद्धसिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘राहुल गांधी झक्की हो गए हैं, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं। शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।’
सोशल मीडिया पर आई इस बयानबाजी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहां पर उन्होंने कहा है कि विचार और पर्सनल मामले अलग-अलग होते हैं। सचिन पायलट के समर्थक हैं। उनके इस बयान से एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।


वहीं राजस्थान कांग्रेस के सदस्य क्रांति तिवारी ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि पार्टी ने जो वादे किए थे अब वो पूरे नहीं हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। उनका यह भी कहना है कब तक कुछ होगा यह भी पता नहीं चल रहा है। एक तरह से पार्टी में जो लोग पायलट के समर्थक हैं या जो पायलट में भरोसा रखते हैं उनका भी धैर्य अब हिलने लगा है। क्योंकि लोगों को लगता था कि जल्द ही कुछ हो जाएगा, लेकिन हो नहीं रह है। इसलिए अब अपनी मांग रखी जा रही है।’ उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रवेश के दौरान किसी भी जिले में कार्यकर्ताओं ने स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी, दिल से स्वागत की तैयारियों में लगे रहे। अब हक मेहर अदा करने का समय आ गया। हम लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन अब कुछ ठोस भरोसा मिलना चाहिए।’


इन दोनों बातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ दिखाई दे सकता है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here