एसडीआरएफ की आठ टीमें बीकानेर से अलग-अलग जिलों के लिए हुईं रवाना

0
366
Eight SDRF teams left for different districts from Bikaner

चूरू, बांसवाड़ा और श्रीगंगानगर जिले में मानसून के दौरान करेंगी राहत कार्य

दो टीमें बीकानेर जिले के लिए रखी गईं और एक टीम रिर्जव में

बीकानेर। प्रदेश में मानसून सत्र की आहट के साथ ही सरकार ने लोगों को आपदा से बचाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीकानेर से मानसून सत्र दौरान राहत कार्य के लिए आज एसडीआरएफ की आठ टीमों को पूरे साजो-सामान के साथ अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया गया है।

कम्पनी कमांडर किसनाराम ने बताया कि एसडीआरएफ महानिदेशक राजीव शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक आलोक वशिष्ठ और कमान्डेंट राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में मानसून सत्र में किसी भी आपदा के दौरान बचाव कार्यों के लिए तैयारी कर ली है। मानसून के दौरान बाढ़, जलभराव, अतिवृष्टि व अन्य किसी आपदा से लोगों को बचाने के लिए आठ टीमों को रवाना किया गया है।

प्रत्येक टीम में कुल 11 लोगों को रखा गया है। एसडीआरएफ की टीमों के पास किसी भी आपदा से निपटने के सभी साजो-सामान तैयार हैं। बीकानेर से एसडीआरएफ की 2 टीमें चूरू के लिए, 2 टीमें बांसवाड़ा, 1 टीम श्रीगंगानगर के लिए रवाना की गई है। 2 टीमें बीकानेर के लिए लगाई गई हैं। वहीं 1 टीम को रिजर्व में रखा गया है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here