नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी ने तेज किया जनसंपर्क

0
174
BJP candidate is getting immense love in Khajuwala, people assured of big victory

कई गांवों में पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल, लोगों से की मुलाकात, भाजपा को जिताने की अपील

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी रहे साथ, लोगों ने किया अभिनंदन

बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज खाजूवाला क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने अर्जुनराम मेघवाल के प्रति अथाह स्नेह प्रकट करते हुए बड़ी जीत का भरोसा दिया। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ रहे।


भाजपा के लोकसभा मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज खाजूवाला के बदरासर, 682 आरडी, बराला, हनुमान नगर, 2 एडी गांव सहित कई गांवों में पहुंचे और वहां जनसंपर्क किया और केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनेे मत की आहुति देने की बात कही। इस मौके पर उन्होनें कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन को राहत प्रदान की है। इतना ही नहीं विश्व में भारत को पांचवीं शक्ति बनाने में मोदी के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। मेघवाल ने कहा कि जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में भजनलाल सरकार काम कर रही है, उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में तीसरी बार 25 सीटों कर भाजपा उम्मीदवार विजय होगी और आमजन दिल खोलकर भाजपा को आशीर्वाद देगी। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास करेंगी।


इस मौके पर खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा पिछले पांच साल के कांग्रेस शासन में खाजूवाला क्षेत्र का विकास हुआ या नहीं पर कांग्रेस के प्रत्याशी के परिवार का विकास खूब हुआ है। इसी परिवारवाद के खिलाफ एकजुट होकर सर्व समाज को लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में मतदान करना है।

जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष व सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा, कालासर सरपंच प्रतिनिधि रामलक्ष्मण गोदारा, बदरासर सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू, भाजपा के भवानीसिंह, लक्ष्मणराम, लक्ष्मण जाखड़, विजयसिंह पंवार, सोहनराम मेघवाल, सज्जन सिंह, मदनसिंह मेहरासर, भूराराम मेघवाल, छोटूराम नाई, जैना महाराज, देहात उपाध्यक्ष सवाईसिंह तंवर, कृषि मंडी के पूर्व चैयरमेन शब्बू खां, डालूसिंह भाटी, दलीपसिंह भाटी, सरपंच हाकम खां, करनीसर सरपंच गुलशेर खां, सियासर सरपंच सतपाल, जाफर नेताजी, नारायणराम मेघवाल, मुख्त्यार अली, मांगे खां, मोहम्मद खां, युसुफ खां, मघाराम, जेठाराम, उदाराम, रावतराम, हरिसिंह, रेवन्तराम, माधोसिंह, थेमाराम, पूर्णाराम, हरिसिंह बरेडा, अयूब, हनुमान सांखला, जगदीश वकील, महादेवराम, देवीलाल, हाकम खां, वसू खां, वचनसिंह, मांगे खां, मजीराम, सब्बू खां, सरपंच हबीब खां, समेलाराम, निमदान, महादनराम, जसूदान, भगवानराम सहित ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं ने अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here