भीखाराम चांदमल ग्रुप की ओर से 135 किलो का विशाल केक बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

0
198
Bhikharam Chandmal Group made a huge cake of 135 kg and gave the message of voting.

3 गुणा 6 फिट का केक फूड कार्निवल में बना आकर्षण का केन्द्र

प्रशासनिक अधिकारियों ने काटा केक, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान का दिया भरोसा

बीकानेर। लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गुरुवार को मसाला चौक में फूड कार्निवल आयोजित किया गया। इस फूड कार्निवल में भीखाराम चांदमल ग्रुप की ओर से बनाया गया 135 किलो का केक वहां पहुंचे सभी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा।


भीखाराम चांदमल के मीडिया हैड ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि भीखाराम चांदमल स्टाल पर प्रदर्शित इस केक की चौड़ाई 3 फिट, लम्बाई 6 फिट और थिकनेस छह इंच रखी गई थी। 135 किलो वाले इस केक पर मतदान अवश्य करने का संदेश भी लिखा गया।

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने केक काटा और वहां मौजूद सभी को निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here