रोडवेजकर्मियों का दो दिवसीय धरना शुरू

0
263
रोडवेजकर्मियों

अब चक्काजाम की तैयारी, सरकार पर अनदेखी के आरोप

बीकानेर। सरकार की अनदेखी के आक्रोशित हुए रोडवेजकर्मियों ने आज केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में दो दिवसीय धरने की शुरुआत कर दी। धरने पर बैठे रोडवेजकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार की लापरवाही को उजागर करने की कोशिश की।

पिछले काफी समय से अपनी वाजिब मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए रोडवेजकर्मी लगातार धरना, प्रदर्शन आदि कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ने रोडवेजकर्मियों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन तो दिया लेकिन उन आश्वासन को अमलीजामा आज तक नहीं पहनाया।

सरकार की उपेक्षा से परेशान हुए रोडवेजकर्मियों ने अब 17 सितम्बर से रोडवेज के चक्काजाम की घोषणा भी कर दी है।

धरने पर मौजूद राजस्थान रोडवेज श्रमिक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी चार सूत्री मांग पत्र पर सरकार ने लिखित समझौता किया था लेकिन आज तक सरकार उनकी मांगों पर अनदेखी कर रही है।

रोडवेजकर्मी ने कहा कि सातवें वेतन के साथ नई बसों की खरीद, नई भर्ती की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है।

रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों को परिलाभों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार आन्दोलन किए जाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर आज और कल धरने का आयोजन किया जाएगा। फिर भी मांगें पूरी नहीं की गई तो 17 सितम्बर से रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here