कृषि बिलों व बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन, देखें वीडियो…..

0
285
protest-against-agricultural-bills-and-electricity-amendment-bill

वामपंथी संगठनों के पदाधिकारियों, किसानों और श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

बीकानेर। अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर आज कलेक्टर कार्यालय के सामने वामपंथी संगठनों के पदाधिकारियों, किसानों और श्रमिकों ने कृषि बिलों व बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी सुनीता चौधरी को सौंपा। अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि
केन्द्र सरकार के द्वारा इस संसद सत्र में कृषि व बिजली संशोधन बिल पारित किए गए हैं वे तीनों विधेेयक जन व किसान विरोधी हैं। इन अध्यादेशो से किसानों व आमजन का भला नहीं होगा।

किसान सभा के जिला सचिव जेठाराम लाखुसर ने बताया इन विधेयकों के पारित होने से किसान व छोटे व्यापारी तथा आम जन को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 235 किसान व मजदूर संगठनों के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर पूरे देश में धरना-प्रदर्शन, बंद किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को अंजनी कुमार शर्मा, मूलचंद खत्री, मजदूर नेता हेमंत किराडू, सीमा जैन, भरत कस्वां, बसंत व्यास एडवोकेट आदि ने सम्बोधित किया। बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि बीकानेर जिले की नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसरए, बज्जू, कोलायत तहसीलों पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि मांगपत्र में बिजली संशोधन विधेयक-2020 व डीजल, पेट्रोल की मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की गई है। प्रदर्शन में शिवलाल जाट एडवोकेट, ओमप्रकाश मेघवाल, हनुमान लाखुसर, लक्ष्मणराम, सुंदर बेनीवाल, प्रभुराम मूंड, अशोक पुरोहित सहित किसान व मजदूर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here