महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर पीबीएम हेल्प कमेटी ने मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस

0
132
PBM Help Committee celebrated its 11th foundation day by gifting sewing machines to women.

विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का किया ‘बीकानेर गौरव’ व ‘आत्मानंद सम्मान’

बीकानेर। पीबीएम हेल्प कमेटी ने गुरुवार को आनन्द निकेतन में अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया।
खेतेश्वर बस्ती स्थित खेतेश्वर मंदिर के 21वें प्राण प्रतिष्ठा दिवस और अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को ‘बीकानेर गौरव’ तथा स्वर्गीय रामसिंह देसलसर आत्मानंद अवार्ड से सम्मानित किया।


पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि भाजपा नेता मोहन सुराणा, समाजसेवी देवकिशन चांडक, बालसंत छैल बिहारी, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरिशंकर आचार्य, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.बीएल खजोटिया, डॉ. एलके कपिल, निरंजन राजपुरोहित, जीवन रक्षा हॉस्पिटल के डॉ. बजरंग टाक और डॉ. विकास पारीक, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी और एडवोकेट बजरंग छींपा थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने पीबीएम हेल्प कमेटी के जनहित में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि हेल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा और सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित पिछले ग्यारह साल से लगातार सक्रिय होकर अपनी पूरी टीम के साथ अस्पताल में आने वाले हर गरीब, असहाय और जरूरतमंद की सहायता करते हैं। कभी ऐसा भी होता है कि इनके माध्यम से हमें भी नेक कार्य करने का अवसर मिल जाता है। उन्होंने कमेटी को शुभकामना देते हुए आगे भी इसी प्रकार निरन्तर सेवा कार्य करने की बात कही।


इस अवसर पर कमजोर और जरूरतमंद परिवारों को संबंल प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था की ओर से 41 परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुखिया महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई। कार्यक्रम में पद्मश्री अली-गनी, डॉ. कपिल शर्मा, गोविन्द सिंह, रोहिताश भारी, विनोद कुमार, जगदीश चौधरी, किरोड़ीलाल मीणा (सीआईडी), राजेन्द्र ओझा, पूनम चौधरी, जगमाल, विजय कुमार, निरंजन राजपुरोहित, डॉ. इन्द्रा भादू का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सूरजमालसिंह नीमराना, दिनेशसिंह भदौरिया, मोहम्मद इकबाल, रमेश व्यास, पंडित गायत्रीप्रसाद शर्मा, यज्ञप्रसाद शर्मा, विनोद जाट, अब्दुल वाहिद, दीपकसिंह दैया, अमित राठौड़, विमल बिनावरा, सुनीता मेघवाल, माया जनागल, ऊषा कंवर ने पीबीएम हेल्प कमेटी के अनुभव साझा किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here