रालोपा प्रत्याशी को अनेक समाजों ने दिया समर्थन, दे रहे दोनों दलों को टक्कर

0
272
Many societies supported the RLPA candidate, giving competition to both the parties.

जनता भी दे रही है रालोपा प्रत्याशी मनोज विश्नोई का साथ

बीकानेर। मतदान को अब महज नौ दिन शेष रहे है। चुनाव को जीतने के लिये हर एक प्रत्याशी जोर अजमाइश कर रहा है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में रालोपा से प्रत्याशी मनोज विश्नोई एडवोकेट को अनेक समाजों का समर्थन मिलने से विश्नोई दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को टक्कर देते नजर आ रहे हंै।

बुधवार को विश्नोई को राजपूत समाजए, नायक समाज, अल्पसंख्यक समाज, कुम्हार समाज सहित अनेक समाजों के लोगों ने समर्थन देते हुए विश्नोई को जीताने का संकल्प लिया। इस दौरान रिडमलसर, धोबीतलाई, मंजू कॉलोनीए, नायकों के मोहल्ला, घडसीसर, शिवबाड़ी, फड़बाजार में जनसंपर्क के दौरान अनेक लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां आयोजित कार्यक्रमों में महेन्द्र सिंहए, जीवराज सिंह, विक्रम सिंह, विनयए, आसु, सुमित शर्मा, मंगल सिंह, जितेन्द्र सिंह, योगेश माली, जितेन्द्र माली, राम राजपुरोहित, संतोष नायक, गौरव चौधरी, महेन्द्र चौधरी, सोफिन अली, इदारीश, सदीक मोहम्मद, बलराज, कालू नायक, पुनीत सुरी, श्रीनारायण, यशपाल, गोविन्द धोबी, पूर्व पार्षद राकेश काला, जितेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, सलीम खान, आरिफ, महेश पंजाबी, नितिन मोदी, शंकर कुम्हार, दीपक चारण, राजेश चौधरी, महेश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, कैलाश छींपा आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर विश्नोई ने सभी को विश्वास दिलाया कि आप की ओर से जो भरोसा मुझ पर जताया जा रहा है, वे उस पर खरा उतरेंगे। विश्नोई ने कहा कि वे जनसंघर्ष के लिये हमेशा तैयार थे। आगे भी किसी भी काम में पीछे नहीं हटेंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here