बहुत तेजी से फैल रहा आई फ्लू (Eye flu), अलर्ट और गाइडलाइन जारी

0
470
Eye flu spreading very fast, alert and guidelines issued

आई हॉस्पीटल्स में बढ़ी रोगियों की तादाद

अलर्ट मोड में सरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश

बीकानेर। प्रदेश में आई फ्लू (Eye flu) बहुत तेजी से फैलता दिखने लगा है। हालात ये हो गए हैं कि आई फ्लू की आई ड्रॉप्स कुछ सरकारी अस्पतालों में अब उपलब्ध नहीं है। फैलते आई फ्लू के संक्रमण को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।


प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस या आई फ्लू (Eye flu) के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। अस्पतालों में नेत्र विभाग के बाहर रोगियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी ओपीडी बढऩे लगे हैं। जिसके बाद से चिकित्सा विभाग भी मुस्तैद हुआ और गाइडलाइन जारी कर दी गयी।
जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह के निर्देश की तरफ से बारिश के मौसम में फैल रहे कंजेक्टिवाइटिस नामक आंखों के संक्रमण की बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गये हैं।

कंजेक्टिवाइटिस, आई फ्लू (Eye flu) के लक्षण


आई फ्लू मौसम में बदलाव की वजह से होता है। जो वायरस या बैक्टीरिया से फैलता है।
आंखों में ललीमा, सूजन, खुजली, पानी बहना और बुखार इसके लक्षण हैं।
इस संक्रमण से बचने के लिए हमेशा आंखों को साफ रखें।
अपनी हाथों को बार-बार धोएं और संक्रमण होने पर काले चश्मे का उपयोग करें।
अपने कपड़े और बेड शीट को दूसरे लोगों से दूर रखें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here