भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने नोखा के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

0
145
BJP candidate Arjunram Meghwal did public relations in rural areas of Nokha.

विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों को बताई केन्द्र सरकार की योजनाएं

भाजपा नेता बिहारीलाल विश्नोई भी रहे उनके साथ

बीकानेर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है। आज भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नोखा विधानसभा क्षेत्र में रहे और वहां कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ बिहारीलाल विश्नोई भी मौजूद रहे।


बीकानेर लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज नोखा विधानसभा के सोवा, कीरतासर, मोरखाना, बनिया, सिन्धु, बेरासर, कुकणिया आदि गांवों का सघन दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान हुई नुक्कड़ सभाओं में मेघवाल ने कहा कि आज केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। करोड़ों लोगों के आर्थिक जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन के पास तो पीएम का चेहरा तक नहीं और दूसरी ओर भाजपा एक ऐसे चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जिसने पूरे विश्व में अपने देश का लोहा मनवाया है।

उन्होंने कहा कि जो काम उनके कार्यकाल में अधूरे रह गये है। वे उनको प्राथमिकता से पूरा करवाएंगे। जनसंपर्क के दौरान अनेक गांवों में स्थानीय समस्याओं से भाजपा प्रत्याशी को रूबरू करवाया गया। जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि वे आपके बीच ही रहकर इनका समाधान करेगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कहा कि हमें कही बहकावे में आने की जरूरत नहीं। अपने मत का सही प्रयोग कर भाजपा को जीताएं और देश के विकास में भागीदार बनें।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, गजस्वरूपदेसर सरपंच गोपालराम, भंवरसिंह राजावत, प्रहलादराम सुथार, गंगाराम भांभू, भंवर सुथार, कीकूराम जाट, सुनील, विकास, निर्मल, चम्पाराम, जगदीश सुथार, प्रभुराम, मुनीराम गिरी, मांगीलाल, धर्माराम, रामेश्वर मेघवाल, मूलाराम, श्रवणराम, भंवरलाल, शिवकरण, मोतीराम, सांवत सिंह, रामगर, मोहन, मदनगोपाल, गोपालाराम, सुनील कस्वां, जगराम, रामरतन, गोपसिंह, गंगासिंह, उम्मेदसिंह, किसनलाल, हड़मान सिंह, लाधुराम, ओम सिंह, ओमप्रकाश, परमेश्वर, भीम सिंह, लालचंद, माणचंद सेवग, करणाराम, मघाराम, बजरंग सिंह, हड़मानाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। जहां आयोजकों की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here