गंगासागर तीर्थ यात्रा व शैक्षणिक भ्रमण से लौटा पत्रकारों का दल

0
235

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कई संस्थाओं ने किया पत्रकारों का स्वागत

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के बैनर तले कोलकाता गया था पत्रकारों का दल

बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के बैनर तले शैक्षणिक भ्रमण पर कोलकाता गया 26 पत्रकारों का दल बुधवार को यात्रा से लौट आया।

बीकानेर के इस पत्रकारों के दल ने गंगासागर तीर्थ यात्रा भी की और इसके अलावा कोलकाता में पत्रकार संगोष्ठियों सहित जैन समाज के वार्षिकोत्सव व 55वें रेडीमेड गारमेंट्स समिट में भी भाग लिया। बीकानेर के पत्रकारों ने कोलकाता के ऐतिहासिक स्थलों के भी भ्रमण किया तथा इतिहासप्रद जानकारी हासिल की। बुधवार को पत्रकारों का यह दल जब बीकानेर रेलवे स्टेशन पर उतरा तो शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने इनका अभिनंदन किया। इस दौरान शहर वासियों ने पत्रकारों को फूल मालाओं से लाद दिया।


बीकानेर स्टेशन पर बुधवार दोपहर पत्रकारों का स्वागत करने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सुराणा, महामंत्री नरेश नायक, होटल व्यापारी गोपाल अग्रवाल, भाजपा गंगा शहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, उपाध्यक्ष इंद्र राव, चंद्र शेखर शर्मा, विमल पारीक, श्रीकृष्ण सेवा संस्था के श्याम सोनी, भेरू लाल सोनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ये पत्रकार गए थे कोलकाता

कोलकाता गए पत्रकारों के इस दल में जार के बीकानेर जिलाध्यक्ष श्याम मारू, जार के प्रदेश उपाध्यक्ष व भवानी जोशी, जार के संभाग सचिव नीरज जोशी, हरीश बी शर्मा, प्रमोद आचार्य, धीरज जोशी, दुर्गेश गर्ग पांचू, विक्रम जागरवाल, रमेश बिस्सा, कमलकांत शर्मा, राकेश आचार्य, कौशलेश गोस्वामी, अरविंद स्वामी, शंकर सारस्वत, विवेक नागल, सुजान सिंह, राज भोजक, नरेश मारू, देव जोशी, ओम प्रकाश सोनी, रामस्वरूप भाटी, महावीर सिंह राजपुरोहित आदि शामिल थे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here