पति-पत्नी 12 साल से रह रहे थे अलग-अलग, फिर से बसा घर

0
403

राष्ट्रीय लोक अदालत : दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटाए गए मामले

बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिले में 14 बैंचों के माध्यम से आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया गया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुलकुमार सक्सेना ने बताया कि न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व के (प्री लिटिगेशन) 8 हजार 371 व न्यायालय में लम्बित विवाद के 3587 प्रकरणों को निस्तारण के लिए रखा गया है। शीध्र व सुलभ न्याय के लिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति करवाकर निस्तारण का प्रयास किया गया।

वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत परिवारिक न्यायालय संख्या दो में 12 साल से चल रहे पति-पत्नी के विवाद को आज आपसी सहमति से निस्तारण करवाकर किरण व रामचंद्र का घर वापस बसवाया गया। दोनों पति-पत्नी ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के पांव छुकर आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर प्रधिकरण की सचिव मांडवी, न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here