शहर के ये दो हलवाई जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे भोजन पैकेट, देखें वीडियो…

0
643
जरूरतमंदों

27 मार्च से लगातार जुटे हैं सेवा में

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। कई सामाजिक संगठन भोजन के पैकेट्स नगर निगम के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।

हलवाई मोटाराम व हरिकिशन भाटी के नेतृत्व में 27 मार्च से लगातार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। पार्षद पुनीत शर्मा ने न्यूजफास्ट को बताया कि हलवाई मोटाराम व हरिकिशन भाटी की ओर से प्रतिदिन 600 पैकेट भोजन के तैयार करवाकर जरूरतमदों तक पहुंचाए जा रहे है। इन छह सौ पैकेट्स में से 450 पैकेट नगर निगम तथा 150 पैकेट गरीब असहाय लोगों को वितरित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्य में डॉ. बीके मिश्रा, राहुल जायसवाल, विजय जैन, बलविन्द्र यादव, लक्ष्मीनारायण जुनेजा, किशन बिनावरा, बंसतराम आदि जने सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here