अपनी सरकार से परिणाम घोषित करने की मांग

0
478
परिणाम

एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

बीकानेर। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से आज शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजा गया जिसमें शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्दी घोषित करवाने की मांग की गई।

एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष मदन कंस्वा, रोहिताश गैना, ओमप्रकाश, मुकेश रंगा, मलाराम, रामकिशन, सुन्दर, सुरेन्द्र गोदारा, रणवीर खिलेरी, रामदयाल कंस्वा सहित कई जनों वाले प्रतिनिधिमण्डल ने कलक्टर कुमारपाल गौतम को अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि पिछले साल 30 सितम्बर को परीक्षा अधीनस्थ बोर्ड, जयपुर ने शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली थी। अब साढ़े तीन महीने इस परीक्षा को हुए बीत चुके हैं, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है। ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं।

उन्होंने गहलोत सरकार के शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा से शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जल्दी घोषित करवाने की मांग की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here