बीकानेर। श्री सैन मित्र मण्डल की ओर से सैन समाज का प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 21 अगस्त को होगा।
मित्र मण्डल के अध्यक्ष अनिल मारु ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेेकर समितियों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। मारु ने बताया कि देवउठनी एकादशी को सैन समाज का प्रथम सामूहिक विवाह समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में सत्र 2017-2018 में कक्षा 8, दसवीं, 12वीं, स्नातक स्तर पर 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा खेलों में राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
आयोजन समिति ने व्यावसायिक परीक्षा सीए, एमबीबीएस,आईआईटी आदि इस सत्र में पूर्ण करने वालों का भी अभिनंदन करने का फैसला लिया है। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2018, शाम 5 बजे तक है।











