साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सक्रिय है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच : इन्द्रेश कुमार

2705
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

बीकानेर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नागरिक सम्मेलन और सम्मान समारोह में आए मंच के मार्गदर्शक और आरएसएस के प्रचारक इंद्रेशकुमार ने आज रमजान के पवित्र महीने में देश में साम्प्रदायिक सौहार्द, तालीम, तरक्की और सामाजिक समरसता को लेकर मुस्लिम समुदाय को संदेश दिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए मिलकर रहने की बात भी कही।

अपने उद्बोधन में उन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सामाजिक कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि पांच राज्यों में अन्नदान कार्यक्रम संचालित कर रहा है। साथ ही मुस्लिम बालकों की शिक्षा के लिए भी कार्य कर रहा है। रमजान में मिलने वाली जकात को महिलाओं और बच्चों की तरक्की में लगाई जाए जिससे सभी वांछित को लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुस्लिम समुदाय की तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन देने की योजना भी चला रहा है। इस योजना में दानदाताओं का सहयोग लिया जा रहा है। जिससे तलाकशुदा महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और उन्हें किसी का मोहताज नहीं होना पड़े।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभाग संयोजक अयुब कायमखानी ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ.गोपाल जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी, मौलाना फिरोज अहमद कादरी सहित कई जने मौजूद रहे।

नाटक करते हैं राहुल गांधी

इन्द्रेशकुमार ने राहुल गांधी के मंदिर जाने को नाटक करना बताया। उन्होंने कहा कि अचानक राहुल गांधी को मंदिरों की याद कैसे आ गई? जबकि मंदिर तो वर्षों से अपने स्थान पर ही है। उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य सभी दलों के नेताओं को आरएसएस से प्रशिक्षण लेने की नसीहत भी दी।

देश को बनाने वाली राजनीति की दी सीख

उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए हिन्दुस्तान को को शांतिप्रिय बताया। वहीं उन्होंने कांग्रेस और अन्य सभी दलों के नेताओं को देश में गंदी राजनीति नहीं करने के स्थान पर देश को बनाने वाली राजनीति करने की सीख भी दी। समारोह में समाजिक क्षेत्र में काम करने वाली चार संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.